header advertisement

AAP की छात्र विंग लॉन्च: ‘एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स’ रखा नाम, केजरीवाल भी पहुंचे

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज छात्र विंग को लॉन्च किया है। छात्र विंग का नाम एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स रखा है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पार्टी के छात्र संगठन को री-लॉन्च किया है। छात्र विंग का नाम एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स रखा है। कार्यक्रम के दौरान आप नेता मनीष सिसोदिया, आप विधायक और अन्य नेता भी पहुंचे। इससे पहले आप के छात्र विंग का नाम छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) के नाम से अपना एक छात्र संगठन शुरू किया था। इस संगठन ने डीयू में छात्रसंघ का चुनाव भी लड़ा था।

केजरीवाल ने दिल्ली में भाजपा सरकार को घेरा
अरविंद केदरीवाल ने छात्र की लॉन्चिंग पर कहा कि आज हम जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उनकी जड़ें आज की राजनीति में हैं, जिसे हम मुख्यधारा की राजनीति कहते हैं। कांग्रेस, भाजपा और अन्य दलों की राजनीति, जो 75 साल से चली आ रही है। जब आम आदमी पार्टी 10 साल तक दिल्ली में सत्ता में थी, तब 24 घंटे बिजली आती थी। आज दिल्ली में बिजली की कटौती हो रही है। लोग परेशान हैं।
आगे कहा कि हमने दिल्ली में जिस तरह की राजनीति की है, वह वैकल्पिक राजनीति है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लोगों को अच्छी शिक्षा मिले, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें। वे ऐसा नहीं चाहते हैं। अभी तीन महीने भी नहीं हुए हैं और भाजपा सरकार ने सरकारी स्कूलों को बर्बाद करना शुरू कर दिया है।
यह संगठन देशभर में करेगा काम: सौरभ भारद्वाज
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी के इस छात्र संगठन एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (ASAP) का नेतृत्व पूरी तरह से देशभर के छात्र ही करेंगे। यह संगठन देशभर में काम करेगा और हम सभी इस संगठन की पूरी मदद करेंगे।

युवा देश की सक्रिय राजनीति में अपनी भागीदारी निभाएंगे: जरनैल सिंह
दिल्ली के तिलक नगर से आप विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 13 वर्षों में देश की राजनीति में बहुत बड़ा बदलाव किया है। अब इसी बदलाव को आगे बढ़ाने के लिए छात्र संगठन एएसएपी को लॉन्च किया है। ASAP के साथ जुड़कर छात्र और युवा देश की सक्रिय राजनीति में अपनी भागीदारी निभाएंगे और देश को आगे बढ़ाने में अपना अहम योगदान देंगे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics