header advertisement

कल सभी नेताओं के साथ BJP मुख्यालय जाऊंगा, जिसे जेल भेजना है भेजो”- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा, ‘कल मैं 12 बजे अपने सभी नेताओं के साथ बीजेपी के मुख्यालय आ रहा हूं। आपको जिसको गिरफ्तार करना हो कर लीजिए।’

 

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आप देख रहे हैं कि किस तरह ये लोग आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गए हैं। एक के बाद एक ये हमारे नेताओं को जेल में डालते जा रहे हैं। इन्होंने मुझे जेल में डाल दिया, मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया, सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया, संजय सिंह को जेल में डाल दिया, आज मेरे पीए को जेल में डाल दिया, अब ये कह रहे हैं कि राघव चड्ढा को भी जेल में डालेंगे जो अभी-अभी लंदन से लौटे हैं, थोड़े दिनों में कह रहे हैं कि सौरभ भारद्वाज को भी जेल में डालेंगे, आतिशी को भी जेल में डालेंगे।’

 

उन्होंने कहा, ‘मैं सोच रहा था कि ये हम सब लोगों को जेल में क्यों डालना चाहते हैं। हमारा कसूर क्या है। हमारा कसूर ये है कि हमने दिल्ली के अंदर गरीब बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया और सरकारी स्कूल शानदार बनाए, ये नहीं बना सकते। इसलिए ये दिल्ली के सरकारी स्कूल रोकना चाहते हैं। हमारा कसूर ये है कि हमने दिल्ली के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाए, सरकारी अस्पताल बनाए, लोगों के लिए फ्री दवाई का इंतजाम किया, अच्छे इलाज का इंतजाम किया, ये नहीं कर पा रहे। इसलिए ये दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक, अस्पतालों और इलाज को रोकना चाहते हैं।’

 

केजरीवाल ने कहा, ‘हमारा कसूर ये है कि पहले दिल्ली में 10-10 घंटे के पावरकट लगते थे, हमने 24 घंटे बिजली दे दी, ये उस बिजली को रोकना चाहते हैं। हमारा कसूर ये है कि हमने दिल्ली वालों की बिजली फ्री कर दी, ये फ्री बिजली बंद करना चाहते हैं। मैं प्रधानमंत्री जी को बोलना चाहता हूं, प्रधानमंत्री जी आप यह जेल-जेल का खेल खेल रहे हैं। कभी मनीष सिसोदिया को जेल में डालते हैं, कभी अरविंद केजरीवाल को, कभी संजय सिंह को। कल मैं 12 बजे अपने सभी बड़े नेताओं के साथ एमएलए, एमपी सब के साथ 12 बजे बीजेपी हेडक्वार्टर आ रहा हूं। जिस-जिस को आप जेल में डालना चाहते हो, आप जेल में डाल दो, एक साथ जेल में डाल दो।’

 

उन्होंने कहा, ‘आपको लगता है कि आप आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डालकर आम आदमी पार्टी को क्रश कर सकते हैं। ऐसे आम आदमी पार्टी क्रश नहीं होने वाली, आप एक बार डालकर देख लो। आम आदमी पार्टी एक विचार है, जो पूरे देश के अंदर लोगों के दिल में चला गया है। आम आदमी पार्टी के जितने नेताओं को जेल में डालोगे उससे 100 गुना नेता यह देश पैदा करेगा। कल 12 बजे मैं अपने सभी नेताओं के साथ बीजेपी हेडक्वार्टर आ रहा हूं, जिसको आपको जेल में डालना हो आप जेल में डाल दो।’

 

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से सीएम हाउस में हुई मारपीट के मामले में आरोपी विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विभव को अरविंद केजरीवाल के सीएम हाउस से हिरासत में लिया गया था और वहां से पुलिस उन्हें सिविल लाइन पुलिस स्टेशन लेकर गई थी। दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला था कि विभव दिल्ली से बाहर नहीं बल्कि मुख्यमंत्री आवास में ही मौजूद हैं।

 

जैसे ही पुलिस विभव को लेकर सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन पहुंची तो वहां AAP के लीगल सेल के प्रमुख संजीव नासियार ने जबरदस्ती घुसने का प्रयास किया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें धक्का देकर एक तरफ कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, विभव कुमार ने अपनी शिकायत को लेकर दिल्ली पुलिस को जो मेल भेजा था उसका आईपी एड्रेस भी पुलिस ने ट्रैक किया था। कई टीमें विभव की तलाश के लिए लगातार लगी हुईं थी और फाइनली विभव को सीएम आवास से हिरासत में ले लिया गया।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics