दिल्ली पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) ने सोमवार सुबह पूर्वी दिल्ली के जीडी कॉलोनी स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर सरकारी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली, जिससे वह घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घायल की पहचान एएसआई ललित सिरोही के रूप में हुई है और वह उस्मानपुर थाने में तैनात था। उसकी पत्नी ने उसे खून से लथपथ पाया, जिसके बाद उसे लाल बहादुर शास्त्री (एलबीएस) अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सिरोही अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ जीडी कॉलोनी के फ्लैट नंबर 21 में किराये पर रह रहा था। उसकी पत्नी सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने गई थी। घर लौटने पर उसने सिरोही को घायल अवस्था में खून से लथपथ पाया और पास में एक पिस्तौल रखी थी। अधिकारी ने बताया कि जिस कमरे में घटना हुई, वह बंद पाया गया और अभी उसकी जांच नहीं की गई है।
अधिकारी ने बताया कि माना जा रहा है कि जो हथियार था वो सरकारी पिस्तौल है, लेकिन फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच से सामने आया है कि एएसआई सिरोही पिछले कम से कम दो-तीन वर्षों से अवसाद से पीड़ित थे। उन्होंने बताया कि घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच के बाद ही आगे की जानकारी सामने आ सकेगी।
No Comments: