दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने न्यूज एजेंसी को दिए अपने इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी को संत बताया है तो वहीं उन्होंने अपने रोल मॉडल को लेकर भी खुलासा किया है। सीएम रेखा गुप्ता ने अपने मंत्रिमंडल को लेकर कहा कि हम टीम मोदी हैं। पूर्ण सहयोग और अच्छा माहौल है।
आगे इंटरव्यू में बातचीत करते हुए कहा कि नितिन गडकरी उनमें से एक हैं। हमारे बाकी जितनी लीडरशिप है, उन्हें भी मैं कहूं तो अमित शाह का गजब का व्यक्तित्व है, उनका डिटरमिनेशन, उनका जो डेरिंग स्वभाव है, इतने बड़े-बड़े निर्णय देश में हुए, आज तक टस से मस हिले नहीं।
आगे कहा कि मैं मानती हूं कि भाजपा में टैलेंट और डेडिकेशन भरा हुआ है और यह जो है, कहीं न कहीं हमारी पार्टी में जो अपरिंग है, वो है। जो पार्टी ने उन्हें सिखाया, उन्होंने हमें सिखाया और हम अपनी अगली जनरेशन तैयार करें। तो यह एक हैंड होल्डिंग चेन है। अगर एक नेता बनने का मौका मिले तो अमित शाह बनना चाहूंगी। वह मेरे दूसरे आदर्श जैसे हैं। उसमें साहस है, मतलब निर्णय लेने की क्षमता है, जो कहते हैं वो कर के दिखाते हैं।
No Comments: