header advertisement

Delhi Building Collapse : रोहिणी में भरभराकर गिरी दो मंजिला इमारत, लोगों के दबे होने की आशंका; बचाव कार्य जारी

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-7 इलाके में एक इमारत ढह गई। मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि इमारत की ऊपरी मंजिल पर निर्माण का कुछ काम चल रहा था।

रोहिणी सेक्टर-7 के डी-12 मार्केट इलाके में बुधवार शाम एक दो मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल विभाग व बचाव दल मौके पर पहुंच गया। मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है।

डीडीएमए और एनडीआरएफ को सूचित कर दिया गया है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुटी है। बताया जा रहा है कि इमारत की ऊपरी मंजिल पर निर्माण का कुछ काम चल रहा था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

फिलहाल, हादसे के कारणों और मलबे में फंसे लोगों की सटीक संख्या के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। बचाव कार्य जोर-शोर से जारी है और स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है। अधिक विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics