नई दिल्ली। कई दिनों प्रदूषण की मार झेलने के बाद सोमवार से हो रही हल्की-फुल्की बारिश ने दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार ला दिया। बारिश की वजह से प्रदूषण कम हुआ और दिल्ली की हवा भी सुधरी। अब इसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेप-3 की पाबंदियां हटा दी हैं।
दिल्ली में ग्रेप-3 की पाबंदियां हटने से अब निर्माण कार्यों पर लगी रोक हट जाएगी। लोग इमारतों समेत हर तरह के निर्माण कर सकेंगे। इसके साथ ही सरकारी एजेंसियां अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी कर पाएंगी। कमर्शियल कंपनियां दीवारों पर रंगाई पुताई का भी काम करा पाएंगे। वहीं हॉट मिक्स प्लांट, ईंट के भट्ठे और स्टोन क्रशर चलाने पर लगी रोक भी हटे दी जाएगी।
इसके अलावा भारत स्टेज-3 और 4 वाले पेट्रोल वाहन और हल्के मोटर पहिया वाहनों पर लगी पबंदी भी हटा दी जाएगी। अब यह वाहन दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगे। वहीं होटल, रेस्तरां और खुले भोजनालयों के तंदूर में कोयले और जलावन लकड़ी का प्रयोग भी अब किया जा सकेगा।
No Comments: