दिल्ली में कुछ दिन मौसम सुहावना रहने के बाद भीषण गर्मी ने फिर लोगों को तपाना शुरू कर दिया है। झुलसाने वाली गर्मी एक बार फिर दस्तक दे चुकी है। ऐसे में सूरज ने अपने तल्ख तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। लेकिन, इन सब के बीच एक राहत की खबर है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 14-15 मई दो दिन पारा 40 के पार रहने के बाद 16 मई को बारिश होने की संभावना है। ऐसे में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान बहुत हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है, जो गरज के साथ अस्थायी रूप से 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं।
No Comments: