header advertisement

कुत्तों ने नोचा मोर्चरी में रखा शव, परिजन बोले- भगवान के लिए जल्दी कर दो पोस्टमार्टम

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित पोस्टमार्टम हाउस में रखे शव को आवारा कुत्तों ने नोच डाला। इस घटना का खुलासा उस समय हुआ जब मृतक के परिजनों ने शव देखा तो उनके होश उड़ गए। पीड़ित परिजनों ने तुरंत ही अस्पताल प्रशासन से इसकी शिकायत दर्ज कराई।

शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र में रहने वाले 42 वर्षीय संजय जैन का शव पोस्टमार्टम के लिए आया था। मृतक के परिजनों ने बताया कि संजय जैन अविवाहित थे और मानसिक रूप से बीमार रहते थे। जिसके चलते उन्होंने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया और उनकी हालत खराब हो गई। इसके बाद उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा दिया था।

परिजन जब शव को देखने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो आवारा कुत्ते उनका शव खा रहे थे। शव की आंखे पूरी तरह से नोची हुई थीं जिसके देखकर वह बुरी तरह से डर गए और तुरंत ही उन्होंने अस्पताल प्रशासन को इसकी सूचना दी। मृतक के भाई सुनील जैन ने बताया कि सुबह 8 बजे बॉडी आई थी। लगभग साढ़े 9 बजे जब हम बॉडी को देखने आए तो कुत्ते उनकी डेड बॉडी नोच-नोच कर खा रहे थे। शव की दोनों आंखों पर गहरे जख्मों के निशान थे। शव रखने का बॉक्स टूटा हुआ था। हम चाहते हैं भगवान के लिए कोई जल्द ही पोस्टमार्टम करवा दे।

झांसी मेडिकल के सीएमएस सचिन माहौर ने मामले को संज्ञान में लिया और बताया कि पोस्टमार्टम घर की नाली खुली हुई है, जिसकी वजह से जानवरों अंदर घुस गए होंगे। शव को सुरक्षित करने के लिए तीन बॉक्स और एक फ्रीजर दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाव खाने के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics