header advertisement

Durgapur Case: दुष्कर्म कांड के आरोपियों को वारदात स्थल पर ले जाएगी पुलिस, किया जा सकता है सीन-रिक्रिएशन

Durgapur Case Scene Recreation: पश्चिम बंगाल में मेडिकल छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस अपराध वाली जगह पर ले जाएगी। मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दौरान वारदात का सीन-रिक्रिएशन किया जा सकता है, क्योंकि यह जांच का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने मंगलवार को बताया कि दुर्गापुर में एक मेडिकल छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों को अपराध स्थल पर ले जाया जाएगा ताकि घटना का पुनः निर्माण (सीन-रिक्रिएट) किया जा सके।

सीन-रिक्रिएशन जांच का महत्वपूर्ण हिस्सा- पुलिस
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को जंगली इलाके में ले जाया जाएगा, जो परनागंज काली बाड़ी श्मशान स्थल के पास है और निजी मेडिकल कॉलेज के गेट के नजदीक है। अधिकारी ने कहा, ‘घटना का पुनः निर्माण जांच का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए हम इसे आज कराने की योजना बना रहे हैं।’ इस बीच, मंगलवार की सुबह पांच में से दो आरोपियों को उनके घर ले जाया गया। इसका उद्देश्य यह था कि उनकी जगह से कोई ऐसा सबूत खोजा जा सके जो उन्होंने छिपाया हो। दिन के बाद, सभी पांच आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।

निजी कॉलेज का पुराना गार्ड रह चुका है एक आरोपी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक पूर्व सुरक्षा गार्ड है, जो उसी निजी कॉलेज में काम करता था। दूसरा आरोपी वर्तमान में किसी अन्य अस्पताल में कार्यरत है। इसके अलावा एक आरोपी स्थानीय नगर निगम में अस्थायी कर्मचारी है और एक बेरोजगार है।

क्या है पूरा मामला?
ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली छात्रा के साथ पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में कुछ लोगों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। छात्रा रात में अपने एक पुरुष मित्र के साथ कॉलेज कैंपस के बाहर खाना खाने गई थी। इसी दौरान कैंपस गेट के पास ही एक आरोपियों ने उसे घसीटकर पीछे के सुनसान इलाके में ले गए और दुष्कर्म की वारदात  को अंजाम दिया। इस मामले में पीड़िता के पिता ने बेटी की सुरक्षा को लेकर उसे पश्चिम बंगाल से ओडिशा ट्रांसफर करने की गुहार भी लगाई है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics