दिल्ली सरकार ने फ्लाईओवरों को सुंदर व नीचे की जगह को उपयोगी बनाने के लिए एडॉप्ट ए फ्लाईओवर नीति शुरू करने की योजना बनाई है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से इसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं। इसके तहत निजी कंपनियां, गैर-लाभकारी संगठन और अन्य संस्थाएं फ्लाईओवरों को गोद लेकर देखभाल और सौंदर्यीकरण करेंगी।
बता दें कि पीडब्ल्यूडी 1,400 किमी सड़कों, फ्लाईओवरों और अंडरपास का रखरखाव करती है। आप सरकार के कार्यकाल के दौरान लाजपत नगर फ्लाईओवर के नीचे बैडमिंटन कोर्ट, ओपन जिम और योग क्षेत्र विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने इसे खारिज कर दिया था।
राजस्व अर्जन की नीति पर चल रहा काम
फुटओवर ब्रिज (एफओबी) पर विज्ञापन के जरिये राजस्व अर्जन की नीति पर काम चल रहा है। यह योजना मंजूर हो चुकी है और अब एमसीडी के पास मंजूरी के लिए भेजी जाएगी। साथ ही, सड़कों, फुटपाथों और नालियों की सफाई के लिए पीडब्ल्यूडी ने ड्रेनेज और सफाई अनुबंध नियमों में बदलाव किया है। अब ठेकेदारों को 24 घंटे में नालियों से मलबा और गाद हटानी होगी।
No Comments: