दिल्ली में तीन मौतों से सनसनी: दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों के घर के अंदर मिले शव, कैसे गई इनकी जान?
दक्षिण दिल्ली के आंबेडकर नगर थाना के तहत दक्षिणपुरी इलाके में एक घर में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एक ही कमरे में चारों सोए हुए थे। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दक्षिणी दिल्ली के आंबेडकर नगर थाना के तहत दक्षिणपुरी इलाके में एक घर में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एक ही कमरे में चार लोग सोए हुए थे। चारों पुरुष हैं, जिसमें दो सगे भाई शामिल हैं। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने बताया कि पुलिस को कॉल प्राप्त हुई, जिसमें उसके भाई द्वारा फोन न उठाने के बारे में बताया गया था। घर अंदर से बंद था। वहां पहुंचने पर पता चला कि दिल्ली के दक्षिण पुरी में एक घर की पहली मंजिल पर चार लोग बेहोश हैं। चारों को अंबेडकर अस्पताल भेजा गया और बाद में उन्हें सफदरजंग और एम्स ट्रामा सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया।
दक्षिणपुरी इलाके में हुए हादसे पर डीसीपी अंकित चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि घर में 4 लोग बेहोश मिले और कुछ एसी यूनिट और गैस सिलेंडर पड़े मिले। उनकी उम्र 20-25 के बीच थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। तीन को मृत घोषित कर दिया गया और एक का इलाज चल रहा है। प्रथम दृष्टया कोई गड़बड़ी नहीं दिख रही है। हम जांच कर रहे हैं कि यह गैस लीक थी या कुछ और। वे एसी मैकेनिक थे।
कॉल करने वाला जिशान पुत्र मुन्ने निवासी, भलस्वा डेयरी है, जिसने बताया कि उसका रिश्तेदार इमरान उर्फ सलमान, मोहसिन और अन्य व्यक्ति हसीब (उपचाराधीन) और एक अज्ञात व्यक्ति घर के अंदर थे। वे एसी मैकेनिक के रूप में काम कर रहे थे। घर में एक रूम सेट है। चारों में से तीन को मृत घोषित कर दिया गया है, और एक का इलाज चल रहा है।
No Comments: