तिहाड़ से भेजा स्पर्म: गैंगस्टर काला जठेरी बचाना चाहता है अपना वंश, संतान पैदा करने के लिए कराई IVF प्रक्रिया
न्यायाधीश वासन ने इससे पहले 9 जून को आदेश दिया था कि मौजूदा आवेदन आंशिक रूप से स्वीकार किया जाता है। ऐसे में 14 जून को सुबह छह से सात बजे के बीच अस्पताल से संबंधित उपचार करने वाले डॉक्टर जेल परिसर का दौरा करेंगे, जहां आवेदक है।
द्वारका कोर्ट ने गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेरी को इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) से संबंधित चिकित्सा प्रक्रिया से गुजरने की अनुमति दी है। जठेरी की शादी 12 मार्च, 2024 को अनुराधा चौधरी से हुई थी। अदालत ने कहा कि जठेरी और उनकी पत्नी अपने वंश को सुरक्षित रखने के लिए संतान पैदा करके अपने वंश की रक्षा करना चाहते हैं। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) दीपक वासन ने संदीप उर्फ काला जठेरी की ओर से दायर आवेदन को स्वीकार कर लिया। इसके बाद, तिहाड़ जेल में नमूना संग्रह की प्रक्रिया पूरी की गई।
No Comments: