हजरत बाले मियां के उर्स में महाकुंभ में मृत लोगो के लिए दु
नीरज शुक्ला
किरावली/फतेहपुर सीकरी। महान सूफी संत हजरत शेख सलीम चिश्ती के पुत्र हजरत वाले मियां उर्फ ताजुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स में महाकुंभ में मृत लोगों की आत्मा शांति के लिए दुआ पढ़ी गई। हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह के सज्जादानशी पीरजादा अरशद फरीदी ने इस मौके पर हजरत अली मियां की मजार शरीफ पर चादरपोशी करते हुए महाकुंभ में हुई भगदड़ में मृत लोगों की आत्मा शांति के लिए व देश में अमन चैन के लिए दुआ पढ़ी गई। मृतकों के परिवरीजन को हजरत सलीम चिश्ती फाउंडेशन हर संभव मदद को तैयार है। हजरत वाले मियां का उर्स सैकड़ो वर्षों से सादगी के साथ इस्लामी महीने, शबे-बारात के चांद की 3 तारीख को मनाया जाता है। चादरपोशी की रस्म अदायगी से पूर्व सज्जादानशी पीरजादा अरशद फरीदी ने तमाम अकीदतमंद के साथ मजार शरीफ पर चंदन को गुलाब जल से गुस्ल की रस्म अदायगी की गई। महाकुंभ में भगदड़ की घटनाओं के बाद हजरत सलीम चिश्ती फाउंडेशन प्रयागराज यूनिट के आवाहन पर महाकुंभ यात्रियों व श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए तमाम मस्जिदों को खोल दिया गया है। घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इस आशय का पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा गया है।
No Comments: