Alert: दिल्ली-NCR में धूलभरी आंधी के बाद तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
गुरुवार को पूरे दिन दिल्ली के लोगों को झुलसाने वाली गर्मी ने परेशान किया। लोगों को खासी चुभन भरी गर्मी महसूस हुई। दिनभर आसमान साफ रहने व तेज धूप निकलने के कारण एनसीआर के लोगों का हाल बेहाल रहा।
मौसम विभाग ने गुरुवार को पूरी दिल्ली में शाम 5:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक तेज बारिश और तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। अलर्ट के मुताबिक दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में धूलभरी आंधी के बाद तेज बारिश हुई। विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह बदलाव हो रहा है।
बता दें कि गुरुवार को पूरे दिन दिल्ली के लोगों को झुलसाने वाली गर्मी ने परेशान किया। लोगों को खासी चुभन भरी गर्मी महसूस हुई। दिनभर आसमान साफ रहने व तेज धूप निकलने के कारण एनसीआर के लोगों का हाल बेहाल रहा। मौसम विभाग ने पहले ही 29 मई को यलो और 30 मई को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में पश्चिमी विक्षोभ अपनी धुरी पर समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर बना हुआ है।
No Comments: