header advertisement

Alert: दिल्ली-NCR में धूलभरी आंधी के बाद तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

गुरुवार को पूरे दिन दिल्ली के लोगों को झुलसाने वाली गर्मी ने परेशान किया। लोगों को खासी चुभन भरी गर्मी महसूस हुई। दिनभर आसमान साफ रहने व तेज धूप निकलने के कारण एनसीआर के लोगों का हाल बेहाल रहा।

मौसम विभाग ने गुरुवार को पूरी दिल्ली में शाम 5:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक तेज बारिश और तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। अलर्ट के मुताबिक दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में धूलभरी आंधी के बाद तेज बारिश हुई। विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह बदलाव हो रहा है।

बता दें कि गुरुवार को पूरे दिन दिल्ली के लोगों को झुलसाने वाली गर्मी ने परेशान किया। लोगों को खासी चुभन भरी गर्मी महसूस हुई। दिनभर आसमान साफ रहने व तेज धूप निकलने के कारण एनसीआर के लोगों का हाल बेहाल रहा। मौसम विभाग ने पहले ही 29 मई को यलो और 30 मई को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में पश्चिमी विक्षोभ अपनी धुरी पर समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर बना हुआ है।

क्या होता है हीट इंडेक्स
हीट इंडेक्स तापमान में बदलाव के साथ हवा में मौजूद नमी का भी ध्यान रखता है। हीट इंडेक्स से इंसानों को महसूस होने वाले तापमान की रेंज का पता चलता है। इससे पता चलता है कि तापमान के साथ आपके आसपास के वातावरण में कितनी गर्मी है। आसान भाषा में समझें तो हीट इंडेक्स वो तापमान है, जो आपको महसूस होता है। हीट इंडेक्स का कॉन्सेप्ट पहली बार 1979 में रॉबर्ट जी स्टेडमैन ने विकसित किया था। एक्सपर्ट के अनुसार बढ़े तापमान के साथ ही नमी भी इंसान के शरीर पर असर डालती है। जब तापमान बढ़ना शुरू होता है तो शरीर खुद को ठंडा रखने के लिए पसीना निकालता है। वहीं, जब वातावरण में नमी की मात्रा ज्यादा होती है तो पसीना सूख नहीं पाता। इससे शरीर ठंडा नहीं रह पाता और गर्मी ज्यादा लगती है।

नमी भरी गर्मी में क्या बरतें सावधानी

-नमी भरी गर्मी में चक्कर आना, थकान आने की समस्या से बचने के लिए पानी पीते रहें।
-इस मौसम में पाचन संबंधी दिक्कतें आती हैं। बाहर का खाने से बचें। कम मसाले वाला खाएं।
-त्वचा की बीमारी होने की आशंका अधिक रहती है। साफ-सफाई का खास खयाल रखें।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics