Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, अगले छह दिन मौसम रहेगा सुहावना; रुक-रुककर पड़ती रहेंगी फुहारें
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार दोपहर से शुरू हुई बारिश से लोगों को राहत मिली। अगले छह दिनों तक रुक-रुक कर फुहारों के साथ एक दिन झमाझम बारिश का अनुमान है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे से बारिश शुरू हुई। सुबह से ही हल्की हवा चल रही थी। आसमान में कभी धूप तो कभी बादल छाए हुए थे। बारिश से लोगों को राहत मिली है। दिल्ली-एनसीआर में मौसम अगले छह दिन तक सुहावना रहने का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली के साथ ही एनसीआर के शहरों में इस हफ्ते रुक-रुक कर फुहारें पड़ती रहेंगी। इस बीच एक दिन झमाझम बारिश का भी अनुमान है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के नीचे या उसके आसपास बने रहने का अनुमान है।
No Comments: