आ गया ICMR का बयान: बताया कोरोना का नया वैरिएंट कितना खतरनाक, अभी सतर्क रहने की दी गई सलाह; यह बोले विशेषज्ञ
देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगे हैं। हफ्ते भर में ही यहां संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी गई है। अब कोविड के नए वैरिएंट सामने आने पर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद का बयान सामने आया है।
भारत में कोविड के नए वैरिएंट सामने आने पर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने कहा, लोगों को कोविड-19 के इस नए वैरिएंट के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। देश के कुछ भागों में कोरोना के मामले सामने आए हैं। लेकिन हमें अभी इसको लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगे हैं। हफ्ते भर में ही यहां संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी गई है, जिसने लोगों को डरा दिया है। पिछले एक हफ्ते (19 से 26 मई) के भीतर भारत में कोरोना के मामलों में करीब पांच गुना की वृद्धि हुई है। 22 मई को देशभर में एक्टिव केस 257 थे जो 26 मई को बढ़कर 1007 हो गए हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सभी लोगों को अलर्ट करते हुए कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करते रहने की सलाह दी है।
No Comments: