header advertisement

ICSE ISC Result 2025: आईसीएसई 10वीं-आईएससी 12वीं के परिणाम जारी, लड़कियों ने मारी बाजी; टाॅपर्स की घोषणा नहीं

CISCE ICSE, 10th, ISC 12th Result 2025 Out: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस बार भी बोर्ड परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी है।

इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन का बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है। टाॅपर्स की घोषणा नहीं की गई है। सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org पर आईसीएससी 10वीं और आईएससी 12वीं के परिणाम घोषित किए गए हैं।

जानें 10वीं और 12वीं का कितने फीसदी रहा पासिंग स्कोर
कक्षा 10वीं का पास स्कोर 99.09 फीसदी रहा है, वहीं कक्षा 12वीं का पासिंग स्कोर 99.02 फीसदी रहा। कक्षा दसवीं में 252557 छात्रों ने इस साल परीक्षा दी थी। जिसमें 53.33 फीसदी लड़के और 46.67 फीसदी लड़कियां थीं। जबकि कक्षा 12वीं के 99551 छात्रों ने परीक्षा दी थी। 52.58 फीसदी लड़के और 47.42 लड़कियां थीं।

लड़कियों ने मारी बाजी
कक्षा दसवीं में लड़कियों का पास फीसद 99.37 और लड़कों का पास फीसद 98.84 रहा। जबकि कक्षा 12वीं में लड़कियों का पास फीसद 99.45 और लड़कों का पास फीसद 98.64 रहा। यहां नीचे आप दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब का 10वीं-12वीं की बोर्ड का परिणाम देख सकते हैं।

ग्रेटर नोएडा का ऐसा रहा परिणाम
आईसीएसई बोर्ड रिजल्ट में ग्रेटर नोएडा के जीसस एंड मेरी कान्वेंट स्कूल के 10वीं के छात्र शौर्य पटेल ने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं तो वहीं सेंट जोसेफ स्कूल में हाई स्कूल में 185 और इंटर में 127 बच्चे पास हुए हैं। स्कूल का 100 प्रतिशत परिणाम रहा है। सेंट जोसेफ स्कूल में 12वीं के शाश्वत कुमार श्रेष्ठ को 96.4 फीसदी मिले हैं।

हापुड़ जिले में 12वीं की कनिष्क तोमर ने किया टॉप
आईसीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित हुए। आईएससी (12वी) में कनिष्क तोमर ने 98 फीसदी अंक पाकर जिले में टॉप किया है। अर्णव दत्त ने 97.5 फीसदी अंक पाकर दूसरा, ख्याति शर्मा, सफहत् और तनुश्री ने 96.75 फीसदी अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं दसवीं में प्रत्यक्ष सिंगल ने 97.8 फीसदी अंक पाकर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। यतिका कंसल और युवराज सिंह ने 96.8 फीसदी अंक पाकर दूसरा और जुनेरा ने 96.4 फीसदी अंक पाकर तीसरा स्थान पाया।

ICSE Board Result 2025: यहां से करें रिजल्ट डायरेक्ट चेक
सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org पर आईएससी 12वीं परिणाम 2025 और आईसीएसई 12वीं परिणाम 2025 घोषित कर दिए गए है। कक्षा 10वीं, 12वीं की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

CISCE 10th, 12th Result 2025: ऐसे चेक करें अपना परिणाम 
-सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएंगे।
-उसके बाद जिस क्लास का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करें।
-अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करें।
-आपका परिणाम स्क्रीन पर डिसप्ले हो जायेगा।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics