Delhi: जामिया ने सात छात्रों को निकाला, 20 को किया नोटिस जारी, छात्रों के दो गुटों में हुआ था झगड़ा
मेवात और पश्चिमी यूपी के छात्र आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गए थे। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई थी। एक-दूसरे पर पत्थर और ईंट फेंकी गई थी। गेट नंबर आठ पर तनाव की स्थिति हो गई थी।
जामिया मिलिया इस्लामिया ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सात छात्रों को कैंपस से निष्कासित कर दिया है। इसमें चार छात्रों को एक साल के लिए और तीन को तीन साल के लिए निकाला गया है। इसके अलावा 20 छात्रों को नोटिस जारी किया है। जामिया ने यह कार्रवाई 25 अप्रैल को कैंपस में दो गुटों के बीच हुई मारपीट को लेकर की है।
दरअसल, मेवात और पश्चिमी यूपी के छात्र आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गए थे। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई थी। एक-दूसरे पर पत्थर और ईंट फेंकी गई थी। गेट नंबर आठ पर तनाव की स्थिति हो गई थी। इस बीच तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव का भी प्रयास किया। सुरक्षाकर्मियों को भी चोट लगी। हिंसा में शामिल छात्रों की पहचान सीसीटीवी कैमरों से हुई। इस मामले में जामिया प्रशासन ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। छात्रों को निष्कासित करने के संबंध में जामिया प्रशासन से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।
No Comments: