Jobs : दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में दूर होगी डॉक्टरों की कमी, कई विभागों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू
अस्पतालों के विभिन्न विभागों में जूनियर रेजिडेंट, सीनियर रेजिडेंट, असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति को लेकर भर्ती निकाली है।
सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने की कवायद शुरू हो गई। अस्पतालों के विभिन्न विभागों में जूनियर रेजिडेंट, सीनियर रेजिडेंट, असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति को लेकर भर्ती निकाली है। लंबे समय बाद दिल्ली स्टेट कैंसर इस्टीट्यूट में भी मेडिकल ऑन्कोलॉजी, इंटरनल मेडिसिन, हेमेटो ऑन्कोलॉजी, पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन, ऑन्को इमेजिंग, ऑन्को पैथोलॉजी, इंटेसिव एंड क्रिटिकल केयर, ग्रेस्ट्रोएंटरोलॉजी मेडिसिन सहित 16 पदों के लिए 30 असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किए जाएंगे। आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 18 जून तय की गई है।
सीनियर से लेकर जूनियर रेजिडेंट होंगे नियुक्त
गुरु गोबिंद सिह गवर्नमेंट हॉस्पिटल में रेडियोलॉजी, पीडियाट्रिक, नेत्र, एनेस्थीसिया, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में 15 सीनियर रेजिडेंट नियुक्त किए जाएंगे। लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में चार, एनेस्थीसिया में तीन सीनियर रेजिडेंट एडहॉक के तौर पर नियुक्त होंगे। राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल में मेडिसिन, सर्जरी, हड्डी रोग, ईएनटी, त्वचा रोग सहित आठ विभागों में नियमित/एडहॉक आधार पर नौ पदों को और जूनियर रेजिडेंट(एमबीबीएस) के चार रिक्त पदों को भरा जाएगा। अंबेडकर नगर अस्पताल में भी जूनियर रेजिडेंट (एमबीबीएस) के दो रिक्त पदों पर नियुक्ति की जा रही है।
कार्डियोलॉजी और यूरोलॉजी के पद भी जाएंगे भरे
कौशिक एन्क्लेव में स्थित 768 बेड वाले बुराड़ी अस्पताल में मेडिसिन, पीडियाट्रिक, जर्नल सर्जरी, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, पल्मोनोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी सहित दस विभागो में 19 पदों पर सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए पांच जून को साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। रोहिणी स्थित डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में डेंटल विभाग में दो पद पर सीनियर रेजिडेंट नियुक्त होंगे। जबकि जीबी पंत अस्पताल में न्यूरोलॉजी विभाग में दस रिक्त पदों पर सीनियर रेजिडेंट नियुक्त किए जाएंगे। इसके अलावा ताहिरपुर स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी सहित नौ विभागों में सीनियर रेजिडेंट के 33 रिक्त पदों का भरा जाना है।
No Comments: