मध्य प्रदेश के बैतूल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रेम प्रसंग में एक छात्र की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मंगलवार की सुबह सड़क किनारे एक इंजीनियरिंग के छात्र की लाश सड़क किनारे मिली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
आरोपियों ने वारदात को 19 दिसम्बर को अंजाम दिया था। मृतक का नाम पंकज यदुवंशी था। उसका शव बैतूल के गंज थाना इलाके में मिला था। पंकज के घरवालों ने आशंका जताई थी कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस इस एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छात्र के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमें पंकज के शरीर के आंतरिक अंगों में गंभीर चोटों का पता चला। तब पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा बढ़ा दी।
संदेह के आधार पर हेमंत यादव और देवेन्द्र यादव नाम के दो लड़कों को पुलिस ने हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान इन दोनों ने अपने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि हेमंत यादव की एक नाबालिग लड़की के साथ दोस्ती थी, जिसे हेमंत ने सोमवार की रात हमलापुर में ही पंकज यदुवंशी के साथ एक कमरे में पकड़ लिया था।
हेमंत ने वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथी देवेंद्र को बुलाया और दोनों पंकज को माचना नदी के किनारे ले गए, जहां उन्होंने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद, उन्होंने पंकज को मरा हुआ समझकर वहीं छोड़ दिया और चले गए। पंकज का मोबाइल भी नदी के किनारे फेंक दिया गया। पुलिस आरोपियों को घटनास्थल पर ले गई और पंकज का मोबाइल बरामद किया। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। बैतूल की एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि 19 दिसम्बर को हमलापुर क्षेत्र में पंकज यदुवंशी नामक युवक की लाश मिली थी। वारदात को अंजाम देने वाले दो युवको को गिरफ्तार कर लिया गया है।
No Comments: