header advertisement

Operation Sindoor : पीएम मोदी का बयान बना सियासत का मैदान, आप ने कहा- ‘सौदागर’… तो भाजपा ने बताया शर्मनाक

आप के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पहलगाम में जिन बहनों का सिंदूर उजड़ा, उनके घरों में अभी मातम पसरा है और प्रधानमंत्री मोदी सिंदूर के सौदागर बनकर प्रचार रैलियों में मशगूल हैं।

आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ऑपरेशन सिंदूर के बहाने राजनीतिक प्रचार करने और शहीदों के बलिदान पर सियासत करने का आरोप लगाया है। आप के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पहलगाम में जिन बहनों का सिंदूर उजड़ा, उनके घरों में अभी मातम पसरा है और प्रधानमंत्री मोदी सिंदूर के सौदागर बनकर प्रचार रैलियों में मशगूल हैं।

संजय सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है, आतंकवादी पकड़े नहीं गए हैं और देश की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बरकरार हैं। बावजूद इसके पीएम मोदी रेलवे टिकटों पर अपनी तस्वीरें छपवाकर प्रचार में लगे हैं। उन्होंने कहा कि पहले एक फिल्म ‘सौदागर’ आई थी, अब मोदी ने ‘सिंदूर का सौदागर’ नाम की फिल्म रिलीज कर दी है, जिसमें हीरो, विलेन और कॉमेडियन भी वही हैं।
आप नेता ने प्रधानमंत्री की उस टिप्पणी पर भी सवाल उठाया जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके शरीर में गर्म सिंदूर दौड़ रहा है। संजय सिंह ने इसे शहीदों का अपमान बताते हुए कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि जिस समय देश शोक में डूबा है, उस वक्त पीएम प्रचार रैलियों में चुलबुली बातें और हंसी-मजाक कर रहे हैं।

संजय सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि जब सेना पीओके पर कार्रवाई करने को तैयार थी, तब मोदी सरकार ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के दबाव में सीजफायर घोषित कर दिया। ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने व्यापार बंद करने की धमकी देकर भारत-पाक युद्ध रुकवाया, लेकिन नरेंद्र मोदी ने इस पर कोई खंडन नहीं किया।

प्रधानमंत्री को सिंदूर का सौदागर कहना शर्मनाक’, संजय सिंह पर भड़के सचदेवा
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिंदूर का सौदागर कहने और ऑपरेशन सिंदूर की तुलना एक फिल्म से करने पर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यह बयान हर भारतीय को शर्मसार करने वाला है और इससे विपक्ष की पाकिस्तान परस्ती उजागर होती है।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि संजय सिंह का यह बयान ठीक उसी तरह है जैसे 2016 में अरविंद केजरीवाल ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगकर देश की सेना और सरकार पर सवाल उठाए थे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब देश आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है, तब विपक्ष ऐसे बयान देकर न सिर्फ देश का मनोबल तोड़ रहा है। उन्होंने संजय सिंह, शिवसेना (उद्धव) के संजय राउत और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन नेताओं की भाषा पाकिस्तान के जनरल मुनीर की टीम लिख रही है।

सचदेवा ने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जब देश की अस्मिता की बात हो तो सभी दलों को एकजुट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शरद पवार, शशि थरूर, अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी तक ने सरकार के साथ खड़े होकर एकता का परिचय दिया है, लेकिन कांग्रेस, आप, शिवसेना (उद्धव) राष्ट्रविरोधी बयानबाजी कर रही हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics