साथ ही साथ बिहार की सियासी स्थिति का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने, परिवारवाद- जगंलराज के मुद्दों पर भी मुखर होकर बोले। उन्होंने कहा कि, राज्य की राजनीतिक पार्टियों ने परिवारवाद और जंगलराज को बढ़ावा दिया है। साथ ही प्रदेश में पलायन काफी ज्यादा बढ़ा है। विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, क्या ऐसे लोगों को माफि किया जाना चाहिए?
मोदी ने विपक्षी गठबंधन INDIA पर निशाना साधते हुए कहा कि, विपक्षी पार्टियों का गठबंधन 20वीं सदी में जी रहा है। इसके साथ ही उन्होंने जनसभा में कहा कि, जब-जब बिहार समृद्ध रहा, तब-तब देश भी समृद्ध बना है। मोदी ने कहा कि, मोदी की गारंटी का मतलब है कि, गारंटी पूरी होने की गारंटी।।
No Comments: