header advertisement

UP: खुर्जा को पीएम मोदी का गिफ्ट, 660 मेगावाट क्षमता की विद्युत उत्पादन यूनिट का किया लोकार्पण, मिलेगा रोजगार

उत्तर प्रदेश के खुर्जा में टीएचडीसी कंपनी की ओर से तैयार पवार प्लांट का पीएम नरेंद्र मोदी ने आज लोकार्पण कर दिया है। खुर्जा में 660 मेगावाट क्षमता की एक यूनिट तैयार की गई है।

प्लांट से उत्तर प्रदेश में 65 प्रतिशत, राजस्थान, उत्तराखंड और अन्य प्रदेश में 35 प्रतिशत विद्युत आपूर्ति दी जाएगी। देश विकास में टीएचडीसी थर्मल प्लांट भागदारी रहेगा। एक साल में 9264 मेगावाट मिलियन बिजली का उत्पादन होगा। यूपी व देश की राजधानी समेत चार प्रदेशों के औद्योगिक विकास में भागीदारी होगी। इतना ही नहीं  प्लांट से करीब 40 हजार लोगों को काम मिलेगा।

पीएम ने 15 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर प्रदेश की 47,600 करोड़ की 15 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया।

सीएम योगी ने सरकार की उपलब्धियां बताईं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी ने सरकार की उपलब्धियों और आज के कार्यक्रम के बार में जानकारी दी।

शिलान्यास परियोजनाएं
गौरिया पाली मार्ग का दो किलोमीटर तक चौड़ीकरण 113 करोड़
नर्वल-डिफेंस मोड़ मार्ग का चौड़ीकरण 187.37 करोड़
220केवी उपकेंद्र यीडा, गौतमबुद्ध नगर का निर्माण 140.73 करोड़

लोकार्पण की परियोजनाएं
पनकी, कानपुर तापीय विस्तार योजना (660 मेगावाट) 8,305.16 करोड़
घाटमपुर, कानपुर में नवेली पावर प्लांट (660 मेगावाट) 9,337.68 करोड़
चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो संचालन -2,120 करोड़
पनकी मंदिर से पावर हाउस तक पुल निर्माण- 28.70 करोड़
पनकी धाम से नहरिया तक पुल निर्माण -36.88 करोड़
40 एमएलडी टर्सरी ट्रीटमेंट प्लांट बिनगंवा -296.33 करोड़
बिठूर, कानपुर में अग्निशमन केंद्र का आवासीय भवन -11.92 करोड़
132 केवी उपकेंद्र इकोटेक-8 ग्रेटर नोएडा का निर्माण 153.28 करोड़
132केवी उपकेंद्र इकोटेक-10 ग्रेटर नोएडा का निर्माण- 168.84 करोड़
एटा की जवाहरपुर तापीय परियोजना- 14,628 करोड़
ओबरा सी तापीय परियोजना – 6,502 करोड़
खुर्जा तापीय परियोजना – 5,544 करोड़

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics