वाराणसी। 25 अप्रैल को वाराणसी में PDM की जनसभा हुई, जिसमें असदुद्दीन ओवैसी और अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल शामिल हुईं। इस कार्यक्रम में ओवैसी ने भाषण दिया। अब ओवैसी के भाषण पर बीजेपी ने आपत्ति दर्ज की और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की। जिसके जांच के बाद यह पाया गया है कि इस जनसभा में असद्दुदीन अवैसी ने भड़काऊ भाषण दिया है। जिसके बाद अपना दल कमेरावादी के जिलाध्यक्ष के साथ असदुद्दीन ओवैसी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि असदुद्दीन ओवैसी द्वारा भड़काऊ भाषण दिया गया, जिसमें अवेसी द्वारा प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के ऊपर गलत आरोप लगाते हुए धर्म व संप्रदाय के आधार पर मुस्लिम मतों का ध्रुवीकरण करने तथा धर्म के आधार पर समाज को विभाजित करने का प्रयास किया गया, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन है।
जिसके बाद चुनाव आयोग ने शिकायत दर्ज करते हुए मामला सही पाया और अब नोटिस जारी की गई है। 6 मई तक जवाब न देने पर एफआईआर लिखे जाने की चेतावनी भी चुनाव आयोग द्वारा दी गई है। चुनाव आयोग द्वारा यह नोटिस हैदराबाद असदुद्दीन ओवैसी के कार्यालय पर भी भेजा गया है और जल्द से जल्द स्पष्टीकरण मांगा गया है।
No Comments: