लालगोपालगंज। मात्र पांच दिन पूर्व हुई बेटी की शादी के बाद घर में खुशियों का माहौल था। वैवाहिक कार्यक्रम के बाद दंपती चौथी की तैयारी के लिए खरीदारी करने मंगलवार को लालगोपालगंज बाजार आए थे। घर वापस लौटते वक्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर दंपती की बाइक ट्रक की टक्कर से हादसे का शिकार हो गई और पत्नी की निगाहों के सामने ही पति का दम निकल गया। पत्नी दहाड़े मारकर रोती रह गई।
प्रतापगढ़ जनपद के हथिगवां थाना स्थित कैमा गांव निवासी 47 वर्षीय संतोष कुमार प्रजापति पुत्र गयादीन महाराष्ट्र के भिवंडी शहर में पावर लूम चलता है। बेटी की शादी करने लिए संतोष गांव आया था। इसी 13 दिसंबर को धूमधाम से बड़ी बेटी ममता की शादी कर विदा किया। वैवाहिक कार्यक्रम से निवृत्त होकर संतोष और ममता चौथी की तैयारी को लेकर मंगलवार को संतोष प्रजापति पत्नी बिटाऊ के साथ लालगोपालगंज बाजार में सामान की खरीदारी की। दोपहर बाद बाइक से दोनों घर जाने के लिए बाजार से निकलकर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित तिराहा पहुंचे। लगभग 3:15 बजे पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।
पति संतोष प्रजापति का सड़़क पर गिरने से सर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्वजन को घटना की जानकारी देते हुए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। उसकी ममता के अलावा महिमा बेटी और बेटा शिवम है।
No Comments: