header advertisement

Delhi: यमुनापार की सड़कें होंगी सिग्नल फ्री, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की कवायद; यू-टर्न व्यवस्था लागू की जाएगी

इससे पहले ट्रैफिक पुलिस की ओर से विकास पर सिग्नल बंद कर यू-टर्न व्यवस्था लागू की गई। इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। ऐसे में अब पुलिस यमुनापार की अन्य सड़कों पर भी यह व्यवस्था लागू करेगी।

यमुनापार में जाम से ग्रस्त प्रमुख सड़कों को सिग्नल फ्री किया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है। योजना के तहत सड़कों के सिग्नल बंद कर यू-टर्न व्यवस्था लागू की जाएगी। इससे सिग्नल पर लगने वाला जाम खत्म होगा साथ ही सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा। इससे पहले ट्रैफिक पुलिस की ओर से विकास पर सिग्नल बंद कर यू-टर्न व्यवस्था लागू की गई। इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। ऐसे में अब पुलिस यमुनापार की अन्य सड़कों पर भी यह व्यवस्था लागू करेगी।

विकास मार्ग की शुरुआत कड़कड़ी मोड़ से होती है और यह आईटीओ तक आता है। अब ट्रैफिक पुलिस कड़कड़ी मोड़ का सिग्नल बंद करने की योजना पर काम कर रही है। यहां पर पांच जगहों से ट्रैफिक आता है। इस सिग्नल को बंद कर यू-टर्न व्यवस्था लागू की जाएगी। अभी यहां सिग्नल पर वाहनों के दबाव के कारण व्यस्त समय में जाम की स्थिति बनती है। ट्रैफिक पुलिस का मानना है कि यू-टर्न व्यवस्था लागू करने के बाद जो व्यस्त समय में जाम होता है उससे निजात मिल जाएगा। वहीं कड़कड़ी मोड़ से मास्टर सोमनाथ मार्ग तक जाने वाला भारतेंदु हरीश चंद्रा मार्ग को भी सिग्नल फ्री किया जाएगा। यह मार्ग कड़कड़डूमा की ओर जाने वाले वाहनों के लिए महत्वपूर्ण हैं। यहां पर भी व्यस्त समय पर सिग्नलों पर जाम की स्थिति बनती है। इसके अलावा मास्टर सोमनाथ मार्ग, महाराजा सूरजमल मार्ग पर भी सिग्नल बंद किए जाएंगे।

कड़कड़ी मोड़ से जीटी रोड जाने वाला मार्ग भी होगा सिग्नल फ्री
ट्रैफिक पुलिस स्वामी दयानंद मार्ग पर छह किलोमीटर की दूरी में सात सिग्नल बंद करने की योजना तैयार की है। इस मार्ग पर रोजाना दो लाख से अधिक वाहनों की आवाजाही होती है। वाहनों का दबाव अधिक रहने और ट्रैफिक सिग्नल पास-पास होने से जाम लगता है। यह मार्ग कड़कड़ी मोड़ को जीटी रोड से जोड़ता है। ऐसे में इस मार्ग को जाम मुक्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस सिग्नल बंदकर यू-टर्न बनाना चाहती है।

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के अनुसार इस मार्ग पर से जुड़े दो रास्तों पर भोलानाथ नगर स्थित शाहदरा व आईपी एक्सटेंशन स्थित पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त के कार्यालय बने हुए हैं। साथ ही इस मार्ग पर जगतपुरी में मार्बल की एक बड़ी मार्केट है। मार्केट के पास कड़कड़डूमा कोर्ट भी है। ऐसे में यहां वाहनों का दबाव अधिक रहता है। जगतपुरी से आजाद नगर की ओर जाने वाले मार्ग पर सर्विस लेन भी बनी हुई है, लेकिन दुकानदार इस लेन पर अवैध पार्किंग करने के साथ ही सामान लगा देते हैं। इस कारण जाम से लोगों को परेशानी से जूझना पड़ता है। जगतपुरी से केशव चौक जाने वाले मार्ग की तुलना में केशव चौक से जगतपुरी की ओर आने वाला मार्ग ढाई फीट ऊंचा है। पुलिस पीडब्ल्यूडी से मांग करेगी कि दोनों मार्ग को बराबर किया जाए, ताकि यू-टर्न बनाने में आसानी हो। यू-टर्न बनने से वाहन चालकों का 10 से 15 मिनट का समय बचेगा।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics