अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई। राम मंदिर बनने के पीछे की कहानी बहुत ही क्रूर और बर्बर है। एक समय था जब राम के जमीन का हक मांगने वाले कारसेवकों पर गोलियां चलाई गई थीं। इस गोलीबारी में कई कारसेवक मारे गए। राम मंदिर निर्माण के पीछे कई लोगों का योगदान है। उनमें से 2 नाम है उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा मां का। साध्वी ऋतंभरा बीते दिनों इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में आई थीं। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर पर खुलकर चर्चा की थी।
हालांकि आज अयोध्या में राम मंदिर परिसर के भीतर जब उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा ने एक दूसरे से मुलाकात की तो यह पल भावुक कर देने वाला था। दरअसल साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती ने एक दूसरे को गले लगाया। इस दौरान साध्वी ऋतंभरा रोने लगीं। बता दें कि साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती न राम मंदिर के निर्माण काफी सहयोग किया है। जब बाबरी मस्जिद ढहाई गई, उससे पूर्व उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा ही थीं जो कारसेवकों को उर्जा भरने का काम करती थीं। उनके भाषणों का परिणाम था कि कारसेवक बिना थके, बिना रुके और झुके लगातार कारसेवा करते रहे।
लेकिन अयोध्या में जब दोनों नेताओं की मुलाकात हुई तो साध्वी ऋतंभरा की आंख भर आई। बता दें कि अयोध्या में भव्य मंदिर परिसर के अंदर ही सभी मेहमानों के रुकने की व्यवस्था की गई है। अब से कुछ ही देर बाद पीएम नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इसके बाद समय बीतने के साथ ही सभी मेहमान अयोध्या से रवाना होंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम में कई फिल्मी हस्तियों को भी बुलाया गया है। बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की रौनक दुनियाभर में देखने को मिल रही है।
No Comments: