header advertisement

NCR में कोरोना की दस्तक: सिक्योरिटी गार्ड मिला संक्रमित, पता लगाया जा रहा वेरियेंट; स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

NCR में कोरोना की दस्तक: सिक्योरिटी गार्ड मिला संक्रमित, पता लगाया जा रहा वेरियेंट; स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

फरीदाबाद जिले में ढाई साल बाद मिले कोरोना संक्रमित मरीज 28 साल के सिक्योरिटी गार्ड की हालत अब बेहतर है। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से वेरियेंट का पता लगाने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजा जा चुका है। अब इसकी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमित युवक का पता चलने पर उसके परिवार के तीन अन्य सदस्यों का भी कोविड टेस्ट कराया गया। लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

गार्ड हुआ क्वारंटाइन
कोविड टेस्ट के बाद संक्रमित सिक्योरिटी गार्ड ने अपने आप को 12 से 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर लिया। जिसके बाद युवक की हालत स्थिर है। स्वास्थ्य विभाग ने उसके परिजनों को कोविड प्रोटोकोल का पूरी तरह से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
सेहतपुर एरिया का रहने वाला 28 वर्षीय युवक दिल्ली के एक मॉल में बतौर सिक्योरिटी गार्ड कार्यरत है। 2 मई को चिकित्सकीय परामर्श के लिए दिल्ली सफदरजंग अस्पताल गया था। वहां पर खासी-जुकाम होने के चलते डॉक्टर ने युवक का कोविड टेस्ट किया गया। जिसके बाद युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। कोरोना का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। फिलहाल युवक की हालत स्थिर है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। मामला स्वास्थ्य विभाग के सज्ञान में आने के बाद भी मरीज ओपीडी में बिना मास्क के दिखाई दिए।

ओपीडी में पहुंचने वाले मरीज मास्क का उपयोग नहीं कर रहे
कोरोना मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। इसके लिए अस्पताल में सभी कर्मचारियों व चिकित्सकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना टेस्टिंग सुविधा शुरू की जा रही है। अस्पताल में मेडिकल स्टाफ को अलर्ट पर रखा गया है। सभी तैयारियां करने के बावजूद भी ओपीडी में उपचार के लिए पहुंचने वाले मरीज बिना मास्क के चिकित्सकों से परामर्श लेने के लिए पहुंच रहे हैं। बृहस्पतिवार को भी ओपीडी में सभी मरीज बिना मास्क के दिखाई दिए।

ये लक्षण दिखे तो तुरंत कराएं जांच
सिविल सर्जन डॉ. जयंत आहूजा ने सभी से अपना विशेष ध्यान रखने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कोरोना के लक्षण बुखार, सर्दी, खांसी-जुकाम और सांस लेने में दिक्कत है। यदि किसी को यह समस्या होती है, तो वे तुरंत डॉ. के पास जाकर परामर्श लें। इसके साथ ही मास्क का नियमित उपयोग करें, हाथों की सफाई पर विशेष ध्यान दें, लक्षण दिखते ही टेस्ट कराएं और गैर-जरूरी यात्राओं से बचाव करें।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics