header advertisement

कौशांबी-आनंद विहार के बीच बनेगा स्काईवॉक, 380 मीटर होगी लंबाई; चल रही है निविदा प्रक्रिया

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) की ओर से लगभग 380 मीटर लंबाई का स्काईवॉक तैयार किया जाएगा। उतरने और चढ़ने के लिए एक तरफ एस्कलेटर (स्वचलित सीढ़ियां) और दूसरी तरफ लिफ्ट लगेंगी।

कौशांबी से आनंद विहार के बीच अत्याधुनिक स्काईवॉक बनाया जाएगा। यह नमो भारत स्टेशन, रेलवे स्टेशन ओर बस अड्डे तक आने-जाने की राह आसान करेगा। मौजूदा समय में मार्ग पर बने फुट ओवर ब्रिज की हालत बेहद खराब है। ब्रिज पर दोनों ओर पटरी पर सामान बेचने वाले बैठते हैं। इससे मार्ग बाधित है। इसी ब्रिज के समानंतर दूसरा स्काईवॉक तैयार किया जाएगा।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) की ओर से लगभग 380 मीटर लंबाई का स्काईवॉक तैयार किया जाएगा। उतरने और चढ़ने के लिए एक तरफ एस्कलेटर (स्वचलित सीढ़ियां) और दूसरी तरफ लिफ्ट लगेंगी।

कौशांबी व आनंद विहार रेलवे स्टेशन की ओर से आ रहे यात्रियों को फायदा होगा कि उन्हें नमो भारत स्टेशन तक पहुंचने के लिए साफ-सुथरा और बेहतर रास्ता मिलगा।

यात्री स्काईवाॅक पर बने काउंटर से टिकट भी ले सकेंगे। नमो भारत स्टेशन से कौशांबी बस अड्डा, आनंद विहार रेलवे स्टेशन जाने वालों को लाभ होगा। मेट्रो स्टेशन जाने वालों के लिए रास्ते का प्रवधान स्काईवाॅक पर किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि स्काईवाॅक के लिए निविदा प्रक्रिया चल रही है।

इसलिए जरूरी है नया स्काईवॉक 
मौजूदा समय कौशांबी से आनंद विहार जाने और आने के लिए गाजीपुरी-अप्सरा मार्ग पर फुट ओवर ब्रिज बना हुआ है। यह गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे को आनंद विहार बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और नमो भारत स्टेशन तक जाने की सुविधा देता है। लेकिन इसकी हालत कई वर्षों से बदहाल हैै। न तो इसमें लगी लिफ्ट काम करती है और न की स्वचलित सीढ़ियां। ब्रिज के ऊपर पटरी वालों का कब्जा है। इस स्थिति में यात्री अपना सामान लेकर इससे जाने से कतराते हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics