उज्जैन। चिमनगंज थाने के सामने झोपड़ी में रहने वाली एक महिला की लिव इन में रहने वाले व्यक्ति ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया था। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। मृतका के साथ पहले आरोपित ने शराब पी थी। इसके बाद लाठी से पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। आसपास के रहवाासियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। आरोपित ने महिला के शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर ली थी। महिला तीन साल से आरोपित के साथ लिव इन में रह रही थी।
बता दें कि 40 वर्षीय मांगूबाई निवासी चिमनगंज थाने के सामने शुक्रवार को घर में मृत अवस्था में मिली थी। आसपास के रहवासियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। महिला के पुत्र 17 वर्षीय लक्की पारदी निवासी खेड़ापति हनुमान ने पुलिस को बताया कि उसकी मां तीन साल से बापू बंजारा के साथ रह रही थी।
मृतका के सिर, आंख, हाथ, पैर व सीने पर चोट के निशान मिले थे। बापू बंजारा ने शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली थी। पुलिस ने पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया था। मृतका के शरीर पर चोट के निशान मिले थे। पीएम रिपोर्ट में मारपीट से हत्या की बात सामने आई थी।
इस पर पुलिस ने आरोपित बापू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि दोनों ने पहले साथ बैठकर शराब पी थी। इसी दौरान विवाद होने पर उसने लाठी से पीटकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस से बचने के लिए शव का अंतिम संस्कार कर रहा था। आसपास के रहवासियों को उसने एक्सीडेंट के कारण मौत होना बताया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
No Comments: