दशहरा से पहले गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हो गया। ये बढ़ोतरी 15 रुपये की हुई है। जिसके बाद लोगों की जेब पर भारी बोझ पड़ा है। दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत में 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. 19 किलो का सिलेंडर अब पहले के 1580 रुपये के बजाय 1595 रुपये का मिलेगा. कोलकाता की बात करें, तो कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1684 रुपये से बढ़कर 1700 रुपये हो गई है. मुंबई में 19KG Cylinder अब 1547 रुपये का, जबकि चेन्नई में 1754 रुपये कर दिया गया है. दिल्ली के अलावा तीनों शहरों में इसकी कीमत में 16 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. ये कीमतें 1 अक्टूबर 2025 से लागू कर दी गई हैं. बीते कुछ महीनों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी, अक्टूबर के पहले दिन इनमें बढ़ोतरी की गई है और ये दिल्ली से मुंबई तक ये महंगा हो गया है। IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, एक सिलेंडर की कीमत में 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और ये 1580 रुपये के बजाय 1595 रुपये का मिलेगा। दशहरा और दीवाली से पहले लोगों को महंगाई का झटका लगा है। दिल्ली में पहले 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 1580 रुपये का मिलता था, जिसकी कीमत बढ़कर अब 1595.50 रुपये हो गई है। 19 किलो के एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 15.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
No Comments: