टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क ने सबसे पहले साल 2019 में ही भारत में निवेश करने की इच्छा जताई थी, लेकिन हाई इंपोर्ट टैक्स को लेकर उन्होंने अपनी दिलचस्पी हटा ली थी। हालांकि, भारत सरकार का साफ कहना है कि अगर टेस्ला भारत में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाता है तो फिर रियायत के बारे में विचार किया जाएगा। इस दौरान सरकार ने टेस्ला को भारत में चीन निर्मित कारों को बेचने की मंजूरी नहीं दी थी। सरकार ने एलन मस्क की कंपनी को देश में ही मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की अपील की थी।
No Comments: