राहुल गांधी को HC से राहत: सांसद की नागरिकता को चुनौती देने वाली याचिका खारिज, कहा- वैकल्पिक फोरम पर जाए याची
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने सांसद की नागरिकता को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी। सलाह दी कि याची वैकल्पिक फोरम पर जाए।
उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राहुल गांधी की नागरिकता को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी। सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान न्यायालय ने याची एस विग्नेश शिशिर को सलाह दी है कि वह अन्य वैकल्पिक फोरम पर जा सकते हैं।
न्यायमूर्ति एआर मसूदी एवं न्यायमूर्ति राजीव सिंह की खंडपीठ ने कहा कि केंद्र सरकार याची की शिकायत को निस्तारित करने की कोई समय सीमा नहीं बता पा रही है। ऐसे में इस याचिका को विचाराधीन रखने का कोई औचित्य नहीं बनता।
No Comments: