header advertisement

पेरिस ओलंपिक में BCCI भारतीय एथलीट्स के लिए देगा 8.5 करोड़

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 26 जुलाई से पेरिस में होने वाले ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय एथलीट्स की मदद के लिए 8.5 करोड़ रूपये देगा। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर यह घोषणा करते हुए कहा कि बोर्ड भारतीय एथलीट्स की मदद के लिए 8.5 करोड़ रुपए देगा। यह राशि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) को दी जायेगी।
उन्होंने एक्स पर लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि बीसीसीआई पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे एथलीट का समर्थन करेगा। हम इस अभियान के लिए आईओए को 8.5 करोड़ रुपये दे रहे हैं।” उल्लेखनीय है कि पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 एथलीट्स हिस्सा लेंगे. इसमें 70 पुरुष और 47 महिला एथलीट्स हैं। इसके अलावा सहयोगी स्टाफ के रूप में 140 सदस्य भी भारतीय दल में होंगे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics