युवा अनमोल खरब ने फाइनल में जीत दिलाई, सिंधु और जोड़ी ने भी दिखाया दम। भारतीय महिला बैडमिंटन टीम (Indian women’s badminton team) ने इतिहास रच दिया है! शाह आलम, मलेशिया में चल रहे बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2024 (Badminton Asia Team Championships 2024) के फाइनल में थाईलैंड को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराकर पहली बार स्वर्ण पदक जीता है। 17 वर्षीय युवा खिलाड़ी अनमोल खरब ने निर्णायक पांचवें मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया को शानदार चैंपियन बनाया।
भारतीय महिला टीम ने टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने ग्रुप स्टेज में चीन, हांगकांग और जापान जैसी दिग्गज टीमों को हराया, और सेमीफाइनल में फिर से जापान से जीत हासिल की। फाइनल में भी बेहतरीन लय बनाए रखते हुए दो मैच जीते, लेकिन थाईलैंड ने हार नहीं मानी और स्कोर बराबर कर दिया। फाइनल मैच में ओलंपिक चैंपियन पी.वी. सिंधु ने थाईलैंड की सुपानिडा कातेथॉन्ग को 21-12, 21-12 से हराकर भारत को शानदार शुरुआत दी। इसके बाद वर्ल्ड नंबर 23 जोड़ी त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने थाईलैंड की जोड़ी को 21-16, 18-21, 21-16 से हराकर भारत की बढ़त और मजबूत की।
लेकिन, थाईलैंड की तीसरे मैच में जीत और चौथे मैच में भारतीय जोड़ी की हार के बाद सभी की निगाहें आखिरी मुकाबले पर टिकी थीं। निर्णायक पांचवें मैच में अनमोल खरब ने विश्व नंबर 45 पोर्नपिचा चोइकेवोंग के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और 21-14, 21-9 से जीत हासिल कर भारत को पहली बार एशिया चैंपियन बना दिया।
फाइनल जीत के बाद अनमोल ने मीडिया से कहा, “मैं अपना 100% देना चाहती थी, लेकिन मुझ पर कोई दबाव नहीं था। हमें पांचवां मैच जीतने का पूरा विश्वास था। यह अनुभव बहुत अच्छा रहा है, क्योंकि सभी प्रतिद्वंदी मुझसे ज्यादा रैंकिंग वाले थे। मैं बहुत खुश हूं क्योंकि 17 साल की उम्र में यह एक बड़ी उपलब्धि है। अब मुझे और कठिन अभ्यास करना है ताकि और मजबूत विरोधियों को हरा सकूं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय महिला टीम को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी और इसे “ऐतिहासिक उपलब्धि” बताया। भारतीय महिला बैडमिंटन टीम की यह जीत पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने यह साबित किया है कि भारत बैडमिंटन में एक बड़ी शक्ति के रूप में उभर रहा है। उम्मीद है कि यह जीत उन्हें आने वाले समय में और ऊंचायों तक ले जाएगी।
No Comments: