IPL 2025: अहमदाबाद में हो सकता है आईपीएल का फाइनल मुकाबला, प्लेऑफ के स्थल में भी बदलाव संभव; सामने आई जानकारी
मुल्लांपुर क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबले की मेजबानी कर सकता है, जबकि अहमदाबाद में क्वालिफायर 2 और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पुराने कार्यक्रम के मुताबिक, हैदराबाद और कोलकाता को प्लेऑफ मुकाबले की मेजबानी करनी थी।
आईपीएल 2025 सीजन का फाइनल मुकाबला कोलकाता के बजाए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कराया जा सकता है। वहीं, इस बात की भी चर्चा है कि इस सीजन के प्लेऑफ मुकाबले मुल्लांपुर में खेले जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने फाइनल सहित प्लेऑफ के चार मुकाबलों के लिए अहमदाबाद और मुल्लांपुर के नाम तय किया है।
तीन टीमें कर चुकी हैं क्वालिफाई
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, मुल्लांपुर क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबले की मेजबानी करेगा, जबकि अहमदाबाद में क्वालिफायर 2 और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पुराने कार्यक्रम के मुताबिक, हैदराबाद और कोलकाता को प्लेऑफ मुकाबले की मेजबानी करनी थी। अब तक पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है और मुंबई इंडियंस तथा दिल्ली कैपिटल्स के बीच चौथे स्थान की जंग बरकरार है।
आरसीबी-सनराइजर्स का मैच लखनऊ में होगा
बीसीसीआई आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 23 मई को होने वाले मुकाबले के आयोजन स्थल में भी बदलाव कर सकता है। हैदराबाद और आरसीबी के मुकाबला बंगलूरू में खेला जाना है, लेकिन इसे अब लखनऊ में कराया जा सकता है। यह फैसला बंगलूरू में खराब मौसम को देखते हुए लिया जा सकता है। इससे पहले आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच 17 मई को खेला जाने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था और इसमें टॉस भी नहीं हो सका था।