व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसके तहत अब AI की मदद से प्रोफाइल फोटो बनाई जा सकेगी। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर फिलहाल चुनिंदा यूजर्स के लिए बीटा टेस्टिंग के तहत जारी किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के जरिए अपनी पसंद की फोटो जनरेट कर सकेंगे।
केवल ग्रुप आइकन के लिए उपलब्ध
हालांकि यह फीचर फिलहाल केवल ग्रुप प्रोफाइल फोटो तक सीमित है। इसका मतलब है कि व्यक्तिगत व्हाट्सएप अकाउंट की प्रोफाइल फोटो के लिए AI जनरेशन की सुविधा अभी नहीं मिलेगी। ग्रुप आइकन के लिए यूजर्स टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर इमेज जनरेट कर सकेंगे। AI उसी थीम के अनुसार एक यूनिक इमेज तैयार करेगा।
बीटा टेस्टर्स को मिली शुरुआती पहुंच
WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ बीटा टेस्टर्स को इस फीचर की शुरुआती एक्सेस दी गई है। इससे पता चलता है कि कंपनी इस फीचर को सीमित यूजर्स के साथ टेस्ट कर रही है ताकि फीडबैक के आधार पर इसमें सुधार किया जा सके।
एंड्रॉइड के स्टेबल वर्जन में भी दिखा फीचर
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह फीचर कुछ ऐसे यूजर्स के लिए भी दिखने लगा है जो बीटा प्रोग्राम का हिस्सा नहीं हैं। एंड्रॉइड के स्टेबल वर्जन में इस फीचर का दिखना इस ओर इशारा करता है कि कंपनी जल्द ही इसे आम यूजर्स के लिए भी रोलआउट कर सकती है। हालांकि iOS यूजर्स के लिए इस फीचर की उपलब्धता को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
व्हाट्सएप में आया नया वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर
AI फीचर के अलावा व्हाट्सएप ने हाल ही में भारत में वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर भी शुरू किया है। इस फीचर की मदद से किसी भी वॉयस मैसेज का टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्ट देखा जा सकता है। खास बात यह है कि यह फीचर डिवाइस पर ही प्रोसेस होता है, जिससे यूजर की प्राइवेसी बनी रहती है।
हिंदी भाषा की ट्रांसक्रिप्शन में सीमित सपोर्ट
फिलहाल यह ट्रांसक्रिप्शन फीचर हिंदी भाषा को सपोर्ट नहीं करता, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंदी में रिकॉर्ड किए गए वॉयस मैसेज का भी ट्रांसक्रिप्ट दिख रहा है। इससे संकेत मिलता है कि भविष्य में इस फीचर को और बेहतर किया जा सकता है और हिंदी समेत अन्य भारतीय भाषाओं का सपोर्ट भी जोड़ा जा सकता है।
No Comments: