इंग्लैंड क्रिकेट टीम 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंच गई है। पाकिस्तान पहुंचते ही मानिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ‘बेइज्जती’ हो गई। वैसे तो पीसीबी ने इंग्लिश टीम के वेलकम के लिए स्पेशल तैयारी कर रखी थी, लेकिन अजीबो-गरीब बात ये थी कि टीम को रिसीव करने के लिए कोई बस नहीं बल्कि एक वैन का इंतजाम किया, जिसमें बैठकर खिलाड़ी होटल तक पहुंचे।
अक्सर जब भारत में कोई टीम आती है, तो उन्हें एयरपोर्ट से होटल तक ले जाने के लिए लग्जरी बसों का इस्तेमाल होता है। जिसमें खिलाड़ी आराम से बैठकर ट्रैवल करते हैं। लेकिन, जब इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान पहुंची, तो उन्हें होटल तक ले जाने के लिए कोई बस नहीं बल्कि वैन का इस्तेमाल किया गया।
यदि आपको ये सुनकर यकीन ना हो रहा हो, तो आप पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा शेयर की गई वीडियो में साफ देख सकते हैं कि वैन में घुस-घुसकर खिलाड़ी बैठे और एयरपोर्ट से होटल पहुंचे। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक बार फिर पीसीबी की धज्जियां उड़ रही हैं कि उन्होंने इंग्लैंड को बुला तो लिया, लेकिन उनके ट्रैवल करने के लिए बस भी अरेंज नहीं कर पाई।
वैन में बैठकर खिलाड़ी होटल में पहुंचे। जहां, खिलाड़ियों का स्वागत ट्रेडिशनल अंदाज में किया गया। होटल स्टाफ ने खिलाड़ियों को गले में शॉल उढ़ाकर अंदर लिया। आपको बता दें, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 7 अक्टूबर से मुल्तान में खेला जाएगा।
टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
शान मसूद (कप्तान), सौद शकील (उप कप्तान), आमेर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अब्रार अहमद, बाबर आजम, मीर हमजा, मोहम्मद हुराइरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, नोमान अली, साइम अय्यूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी।
टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स।
No Comments: