शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने की सजा एक महिला को मौत मिली। हत्या भी 10 साल के बच्चे ने की, जिसने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर तकिए से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। वारदात रविवार को अंजाम दी गई। आरोपी नाबालिग लड़के ने महिला के साथ सोते समय शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की।
महिला रिश्ते में उसकी मौसी लगती थी, जिसने उसकी हरकत का विरोध किया और उसे डांटा। उसे ठीक से व्यवहार करने के लिए कहा, लेकिन बच्चे ने गुस्से में आकर उसका तकिए से मुंह दबा दिया। घटना दक्षिण कन्नड़ जिले के उप्पिनंगडी कस्बे के एक गांव की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्चे ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह भी कबूल लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने बुधवार को कर्नाटक में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र को अपनी मौसी की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में हिरासत में लिया है, क्योंकि उसने उसके यौन प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। 37 वर्षीय महिला रविवार रात अपने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली थी। पुलिस तक मामला पहुंचने से बच्चा घबरा गया और उसने अपने पिता से कहा कि मौसी को दिल का दौरा पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई।
पिता ने पूछा कि परिजनों को क्यों नहीं बताया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत दम घुटने से होने का पता चला तो युवक रोने लगा और पिता को वारदात के बारे में बताया। उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने ही मौसी का मुंह तकिए से दबाया।
बच्चे ने पिता को अपनी हरकत के बारे में बताया और कहा कि उसे डर था कि कहीं वह दूसरों को उसकी करतूत के बारे में न बता दे, इसलिए जब वह फिर से सो गई तो उसने तकिये से उसका मुंह दबा दिया। मौसी ने दम घुटने पर उससे बचने की कोशिश की, इस दौरान उसकी पीठ पर खरोंच भी लग गई। पुलिस ने चेक किया तो बच्चे की पीठ पर खरोंच के निशान मिले। पुलिस ने तकिया बरामद करके आरोपी बच्चे को हिरासत में ले लिया। अब उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।
No Comments: