header advertisement

दिल्ली सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी घोषित की, CM केजरीवाल के प्रस्ताव को LG ने दी मंजूरी

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली सरकार (Delhi Government) ने 22 जनवरी को दिल्‍ली में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। अयोध्‍या (Ayodhya) में 22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा (Ram mandir Pran Pratishtha) के मद्देनजर छुट्टी की घोषणा की गई है। इसे उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना की भी मंजूरी मिल गई है। छुट्टी का प्रस्‍ताव मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भेजा था।

इस दिन दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों, यूएलबी, स्वायत्त निकायों आदि में आधे दिन का अवकाश रहेगा। इससे पहले कई राज्‍य सरकारों ने अपने-अपने राज्‍यों में छुट्टी का ऐलान किया है। इनमें महाराष्ट्र तथा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और पुडुचेरी ने 22 जनवरी को पूरे दिन का सरकारी अवकाश घोषित किया है, जबकि गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा और हरियाणा में सोमवार को कार्यालय एवं संस्थान आधे दिन बंद रहेंगे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics