अलीपुर इलाके में कार सवार दंपती ने स्कूटी लहाराकर सड़क पर चला रहे युवकों को टोका तो उन्होंने पति-पत्नी को पीट दिया। दो युवकों ने कार चालक प्रवीण (36) को मार-मारकर लहूलुहान कर दिया जबकि उनकी पत्नी भारती से हाथापाई की। पीड़ित दंपती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है।
प्रवीण सपरिवार अलीपुर के बख्तावरपुर गांव में रहते हैं और टेंट का काम करते हैं। अलीपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी में प्रवीण ने बताया कि 15 सितंबर वह अपनी पत्नी भारती के साथ कार से बख्तावरपुर मार्केट आए थे। खरीदारी के बाद दोनों घर लौटने लगे तभी रास्ते में स्कूटी सवार दो युवक उनकी कार को खतरनाक तरीके से ओवरटेक करने लगे।
कार से उनकी स्कूटी टच होने से बच गई। उन्होंने स्कूटी सवार युवकों को रोककर उन्हें ठीक से स्कूटी चलाने की नसीहत दी तभी दोनों युवक गाली-गलौज करने लगे। दोनों उन्हें छोड़कर वापस कार में बैठने लगे तभी दोनों युवक प्रवीण को पीटने लगे। भारती ने बीच- बचाव की कोशिश की तो आरोप है कि युवकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। इससे वह सड़क पर गिर गईं।
एक युवक ने प्रवीण को पकड़ लिया, जबकि दूसरे ने नुकीले हथियार से कान और पीठ पर हमला कर दिया। इस बीच पत्नी ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। प्रवीण को लहूलुहान कर दोनों युवक स्कूटी पर सवार होकर भाग गए। मौके पर पहुंचे पीसीआर कर्मी उन्हें राजा हरिश्चंद अस्पताल ले गए।
अलीपुर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची, लेकिन चोट की वजह से प्रवीण बयान देने की स्थिति में नहीं थे। पुलिस ने दो दिन बाद पीड़ित का बयान दर्ज किया और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के जरिये हमलावरों को की पहचान करने में जुटी है।
No Comments: