header advertisement

Delhi: दिवाली पर फूलों की महक से बाजार गुलजार, बढ़ी मांग के साथ कीमतें चढ़ीं, गेंदे से लेकर कमल की खूब बिक्री

व्यापारियों ने बताया कि मंडी में गंगधारी, फतेहपुर, खतौली, कोलकाता आदि जगहों से आ फूल आ रहे हैं। कमल, गेंदा, गुलाब और अशोक के पत्ते की खूब मांग है। इसके अलावा मंडी में सूरजमुखी, डेजी, जिप्सी, रजनीगन्धा, ऑर्किड, लिलि, ट्यूलिप, करंजा, वैजन्ती, गुलदाउदी और ग्लैड के फूल भी खूब बिक रहे हैं।

दीपावली से पहले गाजीपुर फूल मंडी में रौनक बढ़ गई है। पूरी मंडी खुशबू से गुलजार है। भीड़ और फूलों की मांग से विक्रेताओं की चांदी हो गई है। रात में भी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जुट रही है। लोग पूजा और घरों की सजावट के लिए गेंदे से लेकर कमल तक खरीद रहे हैं।

व्यापारियों ने बताया कि मंडी में गंगधारी, फतेहपुर, खतौली, कोलकाता आदि जगहों से आ फूल आ रहे हैं। कमल, गेंदा, गुलाब और अशोक के पत्ते की खूब मांग है। इसके अलावा मंडी में सूरजमुखी, डेजी, जिप्सी, रजनीगन्धा, ऑर्किड, लिलि, ट्यूलिप, करंजा, वैजन्ती, गुलदाउदी और ग्लैड के फूल भी खूब बिक रहे हैं। आम दिनों में एक कमल 15-20 रुपये में बिकता है लेकिन इन दिनों 25-30 रुपये में बिक रहा है। गेंदे के फूलों का गुच्छा 400-600 रुपये में बिक रहा है जबकि आम दिनों में इसकी कीमत 300-400 रुपये रहती है। इसके अलावा गुलाब का बंडल 300-400 रुपये में बिक रहा है। मंडी में फूल की कीमत निर्धारित नहीं होती है। फूलों की कीमत मांग और सप्लाई पर निर्भर करती है। इसके अलावा लॉजिस्टिक लागत और क्षेत्र की जलवायु भी कीमत निर्धारण में अहम भूमिका निभाती है। वहीं, ग्राहकों का कहना है कि दिवाली में कारोबारी अधिक मुनाफा कमाने के लिए फूलों को अधिक कीमत पर बेच रहे हैं।

मंडी में फूलों की कीमत

  • गेंदा- 400-600 (प्रति गुच्छा)
  • कमल- 25-40 (प्रति पीस)
  • गुलाब- 300-400 (प्रति बंडल)
  • अशोक का पत्ता- 200-300 (12 पीस)
  • रजनीगन्धा – 300-700 (गुच्छा)
  • सूरजमुखी- 20-200 ( प्रति पीस)
  • वैजन्ती- 300 (प्रति माला)
  • करंजा- 350-500 (प्रति स्टिक)
  • ऑर्किड – 600 (जोड़ी)

त्योहारों की वजह से इन दिनों मंडी में फूलों की खूब मांग है। मंडी में सुबह से ही ग्राहकों से लेकर फुटकर व्यापारियों तक की भीड़ जुट रही है। मंडी में कई तरह के फूल बिक रहे हैं। -दीवान चंद, कारोबारी

जैसे-जैसे दिवाली नजदीक आती जा रही है मंडी में रौनक बढ़ती जा रही है। ग्राहक अधिक संख्या में फूल खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में इस बार अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है। -प्रियांशु चौधरी, कारोबारी

त्योहारों का फायदा उठाकर व्यापारी फूलों को महंगा बेच रहे हैं। वे पल भर में फूलों की कीमत बढ़ा देते हैं जिससे आम लोगों की जेब ढीली हो रही है। -मोहित सिंह, ग्राहक

सुबह जब गेंदे के फूल खरीदने आया तो 400 रुपये का गुच्छा मिल रहा था लेकिन कुछ घंटे बाद दोबारा मंडी में फूल खरीदने आया, तो वह कीमत 500-600 रुपये बताई जाने लगी। -विकास कश्यप, ग्राहक

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics