आगरा। आगरा एयरपोर्ट और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी देने वाले गोपेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक राजस्थान के धौलपुर जिले का रहने वाला है और दसवीं का स्टूडेंट है। आरोपी की गिरफ्तारी के समय उसके परिवार के लोगों ने उसे नाबालिग बताया था। लेकिन पुलिस ने युवक को कस्टडी में लेकर जब पूछताछ की तो पता चला कि युवक की उम्र 17 नहीं बल्कि 21 साल है।
आरोपी गोपेश ने गिरफ्त में आने के बाद कबूल किया कि उसकी बहन को पड़ोस का युवक इंस्टाग्राम पर परेशान करता था। इसलिए उसने पड़ोसी को सबक सिखाने के लिए फर्जी नाम की एक आईडी बनाई और उस आईडी से यूपी पुलिस को धमकी वाला मेल कर दिया। मेल करने के पीछे आरोपी का यह मानना था कि पुलिस उस युवक के खिलाफ कार्रवाई करके उसे गिरफ्तार जरूर कर लेगी।
गोपेश ने 30 जुलाई को अहमद नाम की आईडी से आगरा एयरपोर्ट और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन को 50 किलो आरडीएक्स लगाकर उड़ाने का मेल किया था। मेल में यह भी चैलेंज किया था कि अगर किसी पुलिस वाले में हिम्मत है तो इसे रोक कर दिखाए। मेल डीजी कंट्रोल उत्तर प्रदेश को किया गया था।
आरोपी युवक गोपेश ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी चैलेंज करते हुए कहा था कि योगी आदित्यनाथ में हिम्मत है तो 3 अगस्त 2024 को इसे रोक कर दिखाएं। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद आगरा पुलिस सतर्क हो गई। महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने एयरपोर्ट समेत रेलवे स्टेशन पर मुस्तैदी बढ़ा दी। आसपास के होटल और लॉज में चेकिंग शुरू कर दी। हर आने-जाने वाले संदिग्ध की तलाशी ली।
दूसरी तरफ ईमेल की जांच पड़ताल भी की जाने लगी। सर्विलांस टीम ने जांच से यह साफ कर लिया के ईमेल राजस्थान के धौलपुर जिले के पुष्पांजलि विहार में रहने वाले 21 साल के गोपेश ने भेजा है। नाम पता खुलासा होने के बाद आगरा से एसओजी और सर्विलांस टीम ने गोपेश के घर पर दबिश दे दी। पुलिस को देखकर गोपेश के परिजन चौंक गए। पुलिस ने गोपेश को कस्टडी में ले लिया और पूछताछ शुरू की। उसके खुलासे से घर वालों को यकीन नहीं हो रहा था कि गोपेश इस तरह की भयानक धमकी वाला ईमेल भी कर सकता है।
पुलिस पूछताछ में गोपेश ने सब कुछ साफ-साफ बता दिया कि उसकी बहन को पड़ोस में रहने वाला युवक परेशान करता था। उसे सबक सिखाने के लिए अहमद के नाम से फर्जी आईडी बनाकर धमकी भरा मेल किया। बहन को परेशान करने वाले युवक का ही फोन चुरा कर मेल आईडी बनाई थी। फिलहाल, पुलिस ने गोपेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
No Comments: