नीरज शुक्ला
फतेहपुर सीकरी। टीवी सीरियल एवं फिल्मी दुनिया के चमकते सितारे अखिलेंद्र मिश्रा ने सोमवार को लाल पत्थरों से निर्मित स्मारक समूह को देखकर अचंभित रह गए। स्मारकों की बनावट एवं वास्तु कला को देखकर मंत्र मुक्त होकर बोले-ऐसी विरासत दुनिया में नहीं। स्मारक समूह के दीवान -ए-खास प्रवेश द्वार से अपने साथियों संग पहुंचे अभिनेता ने पंचमहल, जोधा बाई पैलेस, बीरबल महल, मरियम महल एवं अन्य स्मारक का अवलोकन किया। गाइड इमरान कुरेशी व सौरभ कुमार ने इतिहास की जानकारी दी। टीवी सीरियलों के अलावा लगान, गंगाजल, वीर-जारा, धारावी, सरफरोश, भूत अंकल, अपहरण, काशी इन सच औफ गंगा एवं अतिथि तुम कब आओगे समेत कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता ने सूफी संत हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में जियारत करके चादरपोशी की। मन्नत का धागा बांधा व अमन चैन की दुआ मांगी। अखिलेंद्र मिश्रा के साथ पर्यटकों एवं विदेशी पर्यटकों ने तस्वीर खिंचवाई। आरक्षी हरिशंकर एवं वेदवीर सिंह मौजूद रहे।
No Comments: