Delhi: आधी रात को बाप-बेटों ने मिलकर दो दोस्तों पर किया चाकू से हमला, एक की नाक व अंगूठा कटा; दूसरे की मौत
पुलिस ने बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद फरदीन का शव परिवार के हवाले कर दिया है। जावेद का बयान लेकर मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच के बाद पता चला कि जावेद ने आदिल को दो हजार रुपये उधार दिए हुए थे।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में रुपयों की लेनदेन में पिता-पुत्रों ने दो दोस्तों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में फरदीन (23) नामक युवक की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त जावेद (22) बुरी तरह जख्मी हो गया। गंभीर हालत में उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
No Comments: