निजी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ अभिभावकों का विरोध थम नहीं रहा है। वसंतकुंज स्थित एक निजी स्कूल ने अभिभावकों के स्कूल परिसर में आने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
वहीं, द्वारका के नामी निजी स्कूल के खिलाफ शुक्रवार को भी अभिभावकों का प्रदर्शन जारी रहा। अभिभावक परविंदर सिंह ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने सात अभिभावकों की नोटिस के साथ एक सूची स्कूल के प्रवेश द्वार पर लगाई है। इसमें दुर्व्यवहार के आरोप के आधार पर उनको स्कूल परिसर में आने पर प्रतिबंध लगाया है। अभिभावकों का कहना है कि गैर मंजूर फीस का विरोध करने पर स्कूल प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। इसका पुरजोर विरोध करते हैं। साथ ही सार्वजनिक तौर पर नाम चस्पा करना अभिभावकों के सम्मान को ठेस पहुंचना है।
आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा शिक्षा माफिया की जकड़ में दिल्ली के लोग
निजी स्कूलों की ओर से मनमानी फीस वृद्धि को लेकर आप ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। शुक्रवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने द्वारका स्थित डीपीएस स्कूल की ओर से बढ़ी फीस जमा नहीं कर पाने वाले बच्चों को लाइब्रेरी में बंधक बनाए रखने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि दिल्ली के लोग फिर से पूरी तरह शिक्षा माफिया की जकड़ में हैं।
शिक्षा माफिया की इतनी हिम्मत हो गई कि वह बच्चों से बदसलूकी कर रहा है। नेता और मंत्री की मदद से स्कूल ऐसा कर पा रहे हैं। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बच्चों के माता-पिता निजी स्कूलों के बाहर धरना दे रहे हैं और मंत्री सरकारी स्कूल-सरकारी स्कूल का खेल खेल रहे हैं, जहां समस्या है, वहां जाकर उसका समाधान करना चाहिए। बड़े-बड़े उद्योगपतियों के स्कूलों के बाहर धरना देते समय एक महिला बेहोश हो गई।
No Comments: