इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में सोमवार रात दो पक्ष आमने-सामने हो गए। प्रेम विवाह को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों तरफ से खूब पत्थर चले। घर व गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी गई। हमले में दूल्हे सहित सात लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे सुंदरबाग की है।
क्षेत्र में रहने वाले अंकित ने बजरंग नगर (लसूड़िया) में रहने वाली एक युवती से प्रेम विवाह दिया था। दोनों ने आर्य समाज में शादी करने के बाद खाने का आयोजन रखा था।सोमवार को कार्यक्रम चल रहा था कि युवती के स्वजन पहुंचे और विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।बीयर की बोतलें, पत्थर और डंडे चले। मारपीट में सुनील, राहुल, सचिन, मोहित व एक अन्य घायल हुआ है। दूसरे पक्ष से विकास, संगीता, अंकित और संदीप को चोट आई है। खजराना पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की है।
No Comments: