इंदौर। इंदौर शहर के 56 दुकान और मेघदूत चौपाटी पर अर्धनग्न होकर घूमने वाली युवती के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। युवती ने शहर में अर्धनग्न घूमने के वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किए थे। शहर की तुकोगंज थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 296 के तहत युवती के खिलाफ केस दर्ज किया है। उसकी इस हरकत का शहर के लोगों ने विरोध किया था। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी युवती द्वारा की गई इस हरकत पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि यह मां अहिल्या की नगरी है, यहां ऐसी हरतक नहीं चलेगी।
युवती के अर्धनग्न होकर इंदौर शहर के प्रमुख स्थानों पर घूमने और वीडियो बनाकर इसे वायरल करने के मामले में लगातार विरोध हो रहा है। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और युवती के खिलाफ केस दर्ज किया। इंदौर का 56 दुकान तुकोगंज थाना इलाके में आता है। अर्धनग्न होकर घूमने और वीडियो को लेकर हो रहे विरोध के बाद युवती ने एक वीडियो जारी कर माफी भी मांगी थी। जिसमें उसने अपनी इस हरकत के लिए खेद जताया था। युवती के माफी मांगने के बाद भी शहर के इसका विरोध कर रहे थे।
इंदौर शहर में किसी युवती द्वारा अर्धनग्न होकर भीड़ भरे स्थानों पर घूमने की घटना पहली बार हुई है। इससे शहर की सभ्यता और संस्कार पर सवाल उठने लगे थे। इसी वजह से शहर के समाजसेवी और नेता इससे काफी नाराज हुए और उन्होंने इसका जमकर विरोध किया।
No Comments: