header advertisement

दम है तो BJP को वाराणसी में हराकर दिखाओ, इतना घमंड क्यों…”, कांग्रेस पर ममता का तीखा प्रहार

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चल रही तनातनी के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में दम है तो वो वाराणसी में जाकर बीजेपी को हराकर दिखाएं। टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कहा, मैंने कांग्रेस से कहा कि 2 सीटें ले लो, लेकिन उन्होंने (कांग्रेस) मना कर दिया। जाओ यूपी में इलाहाबाद, और बनारस में बीजेपी को हराकर आओ।” उन्होंने आगे राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग फोटो खिंचाने आते हैं।

ममता बनर्जी का ये बयान ऐसे समय पर आया जब गुरुवार (1 फरवरी) को ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी टीएमसी के साथ लोकसभा चुनाव के लिए सीट-बंटवारे को लेकर चर्चा कर रही है। जल्द ही समाधान निकल जाएगा। राहुल गांधी से गुरुवार की रात पश्चिम बंगाल में पार्टी के डिजिटल मीडिया योद्धाओं के साथ बातचीत के दौरान पूछा गया कि बंगाल में कांग्रेस के लिए एक भी लोकसभा सीट छोड़ने की अनिच्छा के बावजूद कांग्रेस टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी को महत्व क्यों दे रही है? उन्होंने कहा, ‘‘ममता बनर्जी भी कह रही हैं कि वह गठबंधन में हैं। दोनों तरफ से सीटों पर चर्चा जारी है। इसे सुलझा लिया जाएगा।”

दरअसल, हाल ही में बनर्जी ने ऐलान किया था कि बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर टीएमसी अकेले चुनाव लड़ेगी। इसको लेकर कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने सधी ही प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ममता बनर्जी गठबंधन की मुख्य सहयोगी है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics