नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि, ये देश का चुनाव है ये हिंदुस्तान का भविष्य तय करने का चुनाव है ये चुनाव देश का नेतृत्व चुनने का चुनाव है. कौन है जिसके हाथों में हम इस देश की बागडोर दें इसका निर्णय करने का चुनाव है. देश कांग्रेसवाली कमजोर, डरपोक और अस्तिथर सरकार बिल्कुल नहीं चाहता.
पीएम मोदी ने कहा कि, ये लोग इतने डरे हुए हैं कि इनको रात में सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है. अब ऐसी पार्टियां, ऐसे नेता जिनको रात में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई दे, ऐसे लोगों के हाथ में देश दे सकते हैं क्या? पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेताओं के कैसे कैसे बयान आते हैं, कहते हैं कि पाकिस्तान चूड़ियां नहीं पहनी हैं अरे भाई पहना देंगे.
No Comments: